एक स्वयंसेवक के लिए सबसे उपयोगी मोबाइल एप्प

Shakha राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

Download the App

Features

शाखा पद्धति

शाखा प्रारम्भ और शाखा विकिर करने की पद्धति को सरल और विस्तृत रूप से बताया गया है।

शाखा गीत

शाखा में होने वाले गीत, मासिक गीत व गीतों का एक संग्रह उपलब्ध करवाया गया है।

शाखा खेल

शाखा में होने वाले खेल, खेलों के प्रकार व खेलों के महत्व के बारे में बताया गया है।

प्रार्थना

लय सहित प्रार्थना, प्रार्थना का हिंदी अनुवाद, शब्दार्थ व प्रार्थना का इतिहास बताया गया है।

About Team

संघ और शाखा के बारे में केवल सुना ही था, आसपास कहीं शाखा भी नहीं लगती थी। संघ से जुड़े, ऐसी एक जिज्ञासा मन में थी, तब मैं ग्यारहवीं विज्ञानं का छात्र था। Join RSS पोर्टल से भी संपर्क किया लेकिन जिज्ञासा पूरी नहीं हुई। एक विचार ये भी आया की दशहरे के दिन जिला स्तर पर कोई कार्यक्रम होगा तो वहां अवश्य कोई न कोई मिलेगा लेकिन वहां भी जाना नहीं हो पाया। गांव के ही एक मित्र है जो उस समय सीकर रहते थे और वहां शाखा में जाते थे। एक बार उनसे इस विषय में बात हुई और फिर परीक्षा के समय उन्होंने किसी संघ परिचय वर्ग के बारे में बताया लेकिन परीक्षा के कारण वहां भी नहीं जा पाए। एक-दो वर्ष बाद जब कॉलेज की परीक्षा चल रही थी, तब उनका फोन आया और उन्होंने बताया की सात दिन का वर्ग है। पता चला की जिस दिन अंतिम पेपर है उसी दिन शाम तक पहुंचना है। सुबह की पारी में पेपर था, पूर्ण करके शाम तक मैं वर्ग में पहुँच गया।

Swayamsevak

Rahul Singh Panwar Kabirsar

Jhunjhunu, Rajasthan

सात दिन के इस वर्ग में शाखा को जानने की मेरी सारी जिज्ञासाएं पूर्ण हुई। वर्ग के बाद गांव आकर 'महादेव शाखा' शुरू की। अगले ही वर्ष शाखा के दो स्वयंसेवक प्राथमिक वर्ग में गए और अब जिम्मेदारियां भी बढ़ रही थी, नए स्वयसेवकों को शाखा की विस्तृत पद्द्ति बताना। शाखा लगाने में जो भी समस्याएं आती है वो मेरे स्वयं के अनुभव में था और इन समस्याओं का समाधान एक ही जगह मिल जाये इस पर विचार किया और इसी का स्वरूप बना यह Shakha App.

About Team

एप्प में क्या-क्या Features हो और किस तरह से Development हो इन सब पर बड़े भाईसाहब काम कर रहें थे और मुझे जिम्मेदारी मिली Designing की। सबसे पहले एक Logo डिज़ाइन करना था, एक ऐसा Logo जिसमे शाखा नाम का सार समाहित हो। शाखा नाम सुनते ही एक मैदान में भगवा ध्वज के सामने खेलते बच्चे दिखाई देते है। Logo में एक साफ सुथरा मैदान और भगवा ध्वज तो होना ही था। प्रभात और सायं शाखा को प्रदर्शित करने के लिए हमने सूर्योदय व सूर्यास्त के समय के सूर्य का चित्रण किया। गांव का एक हरा-भरा खेत और साफ़ नीला आकाश एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, और यहां की किसी शाखा का चित्रण करना हो तो वो कैसा हो?, कई सारे विचार थे हमने सब पर काम किया और अंत में जो परिणाम आया उसमे हमें अपने एप्प के लिए Logo मिला।

Swayamsevak

Sonu Agnivanshi

Jhunjhunu, Rajasthan

Designing और Development के बाद बारी थी इसे सबके लिए उपलब्ध करवाने की लेकिन इसे Publish करने से पहले जिले और प्रान्त के कार्यकर्ताओं को दिखाया, कई सारे सुझाव मिले, कई त्रुटियों के बारे में पता चला। हमने इन सब पर काम किया और फिर इसे Play Store पर सबके लिए उपलब्ध करवाया।

Our Blog

No posts.
No posts.

Contact Us

Address :

Aahuti, Keshav Path,
Indira Nagar, Jhunjhunu
Rajasthan

Email :

rahulkabirsar@gmail.com